भगवान राम
कुछ धार्मिक जनों का कहना कि रावण ने सीता जी को किड्नैप इसलिए किया कि भगवान राम के हाँथों मारे जा कर मोक्ष मिल जाएगा । यहाँ तक कि रावण की सेना में जितने लोग मारे गए वे सभी मोक्ष को प्राप्त हो गए । सत्य तो ये है कि यदि इन विचारधाराओं के आधार हम आत्म साधना करेंगे तो कभी भी सफलता नहीं मिलेगी। किसी एक कल्पना को मानकर साधना करेंगे तो सफलता नहीं मिलती, साधना का मूल आधार सत्य होना पड़ेगा अन्यथा झूठ और।

योगी अनूप