Solar Plexus Vs Navel Displacement
सोलर का मूल अर्थ है सूर्य , जैसे आज कल हम देखें घरों में बिजली पैदा करने के लिए लोग सोलर पैनल लगा लेते हैं । और wire व तार के माध्यम से पूरे घर को उजाला करते हैं. इसी तरह समझ लें कि इस शरीर में सोलर सिस्टम है , जो नाभि के पीछे स्पाइन के अंदर चक्र के रूप स्थित है , उसी सोलर प्लांट से पूरे 72 हज़ार नाड़ियों में जो एक तरह से बिजली की तारों की तरह होती हैं , ऊर्जा का संचार करती हैं । इस सोलर पैनल के ठीक ठाक कार्य न करने पर शरीर की किस किस क्रियाओं पर प्रभाव पड़ता है । उसको समझेगें । सोलर पैनल का प्रभाव शरीर के पाँच कार्यों पर पड़ता है ।
Eating
Drinking
Breathing
Thinking
एंड last sleeping।
पहला ; Eating
पहला eating । जो भी आप खाना खाएँगे उसको पचाना मुश्किल होगा । क्योंकि बाहर दिन होते हुए भी आपके शरीर में रात ही है । क्योंकि सोलर सिस्टम ठीक ठाक चल नहीं रहा है. और यदि यह सोलर पैनल ठीक नहीं तो बिजली नाभि के माध्यम से पूरे शरीर रूपी घर में फैल नहीं सकती है । तो या तो सोलर सिस्टम में ही गड़बड़ और या तो नाभि के आस पास नसे नाड़ियाँ इतनी इकट्ठी हो गयी हैं कि पूरे शरीर में ऊर्जा का प्रसार नहीं हो पास रहा है । मेरे अनुसार सोलर सिस्टम का ठीक न होना एक बहुत बड़ा कारण है । उसके न ठीक होने से eating अर्थात भोजन को absorb नहीं कर सकते हैं । जैसे रात में भोजन का पाचन कठिन होता बनिस्बत दिन के । क्योंकि दिन में सूर्य की गरमी होती है ।
इसी तरह यदि शरीर में सोलर प्लांट शांत बैठा है तो पाचन भला कैसे ठीक होगा ।
दूसरा Drinking
यदि सोलर प्लांट ठीक नहीं तो आप पानी को भी पूरी तरह से पचा नहीं सकते । धूप से आओ और फिर पानी पियो पेशाब नहीं जाओगे । शरीर पानी अब्ज़ॉर्ब कर लेगा किंतु यदि शरीर में गरमी ही न हो और फिर पानी पियो आधे से एक घंटे के अंदर पानी पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल जाएगा । और रात में पानी पियो तो बार बार urine पास करने के लिए जाना पड़ता है।
तीसरा; Breathing
सोलर plexus का breathing पर प्रभाव . जो शरीर ठंडी हो रही है , आग बुझती जा रही है । obesiously जो शरीर फ़्रीज़ हो रही है वो ऑक्सिजन कैसे absorbe कर सकती है । उसके अंदर कभी भी oxygen अब्ज़ॉर्प्शन नहीं हो सकती है । इसी लिए जितने भी ज़ुकाम और कफ़ के मरीज़ होते है उन्हें साँस का रोग होता है । क्योंकि उनमें साँस को अब्ज़ॉर्ब करने की क्षमता कम होती है।
और अब अंत में एक लाईन में बात को समाप्त करना चाहूँगा । कि जिस आदमी में eating drinking और breathing ठीक से absorb नहीं हो रही है तो उसकी thinking और sleeping भला कैसे ठीक होगी ।